
सासनी 26 अक्टूबर । सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के प्रार्थना पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि आरोप है कि पडौसी गांव के एक व्यक्ति की उनसे मित्रता थी और एक दूसरे से विश्वाश पूर्ण सम्बन्ध थे। एक दूसरे के यहां आना-जाना था। वर्ष 2014 में 2,50,000 रुपए उधार लिए। उसमें से 80 हजार रुपए वापस भी कर दिये। शेष 1,70,000 रुपए बाद में देने का विश्वास दिलाया। इसी बीच 2015 में रुपए लेकर गए व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद उसकी पत्नी से रूपए वापस करने को कहा। उसने विश्वास दिलाया, लेकिन अपने वायदे के अनुसार रूपये वापिस नहीं किये व वापिस करने की कहने पर तरह-तरह से टालमटूल करती रही, आरोप है कि कुछ दिनों बाद रुपए मांगने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धौंस देने लगी। आरोप है कि एक दिन शाम को करीब पांच बजे महिला व उनके बेटे व अन्य घर में हमलावर होकर घुस गये। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी से बोले कि तेरा पति कहा है, रोज-रोज हमसे अपने रूपये देने को कहता व तकादा करते हैं। जिस पर पत्नी ने कहा कि वह पास में ही गये हैं, तुम गाली-गलौज मत दो, इसी बात पर आरोपी अक्रामक हो गए और पत्नी को सभी ने घर के अन्दर मारापीटा व पहने कपड़ों को खींचकर बदनीयती से बेपर्दा कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। घर में तोड़फोड़ करने और घर में रखे बक्शे में से जबरन 5,000 रुपए निकाल कर ले जाने का भी आरोप है। यहां पर आरोपियों द्वारा तमंचा से जान से मारने की नीयत से फायर करने का भी आरोप है। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।













































