
सादाबाद 26 अक्टूबर । क्षेत्र के गांव तसींगा में मामूली कहासुनी को लेकर परिवार पर हमला किया गया। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर बाप-बेटी और चाचा के साथ मारपीट की, जिससे तीनों घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि विवाद के दौरान हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद परिजन किसी तरह अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हो गई है। चौकी प्रभारी बिसावर प्रवेश राणा द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि साक्ष्य के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।













































