
सादाबाद 26 अक्टूबर । कुरसंडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 94 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाएं वितरित की गईं। मेले में चिकित्सक जगदीश प्रसाद और फार्मासिस्ट पारस बाबू ने मरीजों की जांच की। अधिकांश मरीज वायरल संक्रमण से पीड़ित पाए गए, जिनमें बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, कमर दर्द और छाती दर्द के लक्षण थे। जांच के बाद सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं। मौसम में बदलाव के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि, केंद्र पर मरीजों को केवल दवाएं ही उपलब्ध कराई जा रही हैं और अन्य कोई विशेष सुविधा मौजूद नहीं है। फिलवक्त इस केंद्र पर केवल आयुष डॉक्टर ही मरीजों को देखते हैं। पूर्व में यहां होम्योपैथिक दवाएं भी उपलब्ध थीं, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय से उनकी आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे मरीजों को असुविधा हो रही है।













































