
हाथरस 26 अक्टूबर । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (RMPU) में शैक्षिक सत्र 2025-26 की स्नातक और परास्नातक परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित की जाएंगी। पहली बार स्नातक की परीक्षाएं लिखित प्रारूप में होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (विषम सेमेस्टर) और परास्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं लिखित रूप में होंगी। इन परीक्षाओं में मंडल के हाथरस, कासगंज, एटा और अलीगढ़ के लगभग 2.5 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे।परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं, इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। धीरेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय दिवाली और भाई दूज के कारण शनिवार तक बंद था। RMPU 27 अक्टूबर से फिर से खुल जाएगा, और इसके बाद परीक्षा की तैयारियां तेज़ गति से पूरी की जाएंगी।












