
हाथरस 26 अक्टूबर । शहर के गौशाला मार्ग स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम पर आज साप्ताहिक सत्संग का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। सत्संग का संचालन मिशन के प्रमुख एवं विश्व आध्यात्मिक सतगुरु संत राजिंदर सिंह जी महाराज द्वारा ऑडियो-वीडियो संदेश के माध्यम से किया गया। अपने प्रवचन में महाराज जी ने कहा कि “प्रभु की असीम कृपा से हमें यह मानव जीवन प्राप्त हुआ है, जो चौरासी लाख योनि में सर्वश्रेष्ठ है। इसी मानव जीवन में हम अपने असली स्वरूप को जानकर प्रभु में लीन हो सकते हैं।” महाराज जी ने यह भी बताया कि प्रभु प्राप्ति का मार्ग प्रेम का मार्ग है, और जब साधक किसी पूर्ण गुरु की शरण में जाकर नियमित भजन-अभ्यास करता है, तो एक समय ऐसा आता है जब वह अपने भीतर प्रभु की ज्योति स्वरूप झलक का अनुभव करने लगता है। सत्संग के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भजन-ध्यान में बैठाया गया। इस अवसर पर आश्रम में बाल सत्संग का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों को सच्चाई, नेकी और प्रेम जैसे जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा और अनुशासन के साथ सहभागिता की।








 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
												 
             
             
					 
					 
					 
					



