
हाथरस 26 अक्टूबर । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जाग्रति द्वारा दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव नीलू सिंह धाकरे मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब सदस्याओं ने नीलू सिंह धाकरे का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस अवसर पर क्लब चार्टर्ड डे भी मनाया गया, जिसमें सभी चार्टर्ड सदस्याओं को सम्मानित कर उपहार भेंट किए गए। महोत्सव में दीप सजाओ, रंगोली प्रतियोगिता और रैम्प प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्याओं ने सामूहिक भोज का आनंद लिया और एक-दूसरे को दीपावली उपहार भेंट किए। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, सौहार्द और पारिवारिक वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में क्लब की लगभग सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

इस दौरान अध्यक्ष मंजुलता वार्ष्णेय, सचिव मधु राज,कोषाध्यक्ष पूनम खेमका, गुंजन दीक्षित, साधना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, रजनी आंधीवाल, निशि गर्ग, सुमन गोयल, रंजना अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, आभा वार्ष्णेय, अर्चना अग्रवाल, कीर्ति वार्ष्णेय, पवन पचौरी, आशा शर्मा, रश्मि बागला, सीमा वार्ष्णेय, नम्रता वार्ष्णेय, मेघा, नीलम गुलाटी, रेखा अग्रवाल, सविता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।








 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
												 
             
             
					 
					 
					 
					



