
हाथरस 26 अक्टूबर । श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल में 25 से 26 अक्टूबर 2025 तक दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण के नवीन एवं प्रभावी तरीकों से प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ए.पी. सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा तथा सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन अरुण अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियांशी शर्मा ने किया। सीबीएसई रिसोर्स पर्सन अरुण अग्रवाल ने अपने सत्र में शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा को विद्यार्थियों के लिए अधिक सरल और रुचिकर बनाने के रचनात्मक तरीके सिखाए। उन्होंने कहा कि “शिक्षक शिक्षा की रीढ़ हैं, जब शिक्षक प्रशिक्षित होगा तभी उसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।” इस कार्यशाला में हाथरस के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल से अल्का शर्मा, रजनी लालसा, दुर्गेश कुमारी, पूजा दीक्षित, दीक्षा, प्रियांशी शर्मा, आरपीएम पब्लिक स्कूल से ममता शर्मा, आस्था चतुर्वेदी, सीमाक्स इंटरनेशनल स्कूल से रूपेंद्र सिंह, अमन सारस्वत, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल से महिमा राजपूत, कुमारी रिया, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल से धर्मेंद्र कुमार गोस्वामी, एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल से दीपक चौधरी, बीएसएसबीडी पब्लिक स्कूल से राहुल शर्मा, श्याम बाबू, बीसीपीएस स्कूल से राम अवतार सिंह, एसबीएम चिल्ड्रन एकेडमी से अंकुश कुमार, आरबीएस स्कूल से मणि मोहन, तथा एसबीएस पब्लिक स्कूल से कुसुम लता, कमलेश कुमार सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन 26 अक्टूबर को हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य श्री ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा ने मुख्य संसाधक श्री अरुण अग्रवाल का आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।








 
				 
				 
								 
								 
																											 
												 
												 
												 
             
             
					 
					 
					 
					



