
सादाबाद 24 अक्टूबर । शुक्रवार दोपहर विनोबा नगर चौराहे पर ट्रक ने सामने चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कार सवारों को चोट नहीं आई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक सादाबाद की ओर से तेज गति से आ रहा था। मोड़ पर अचानक सामने आई कार से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चौराहे पर तत्काल जाम लग गया। सूचना मिलते ही सादाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। किसी के हताहत न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया, “मुरसान चौराहे पर ट्रक और कार के बीच हल्की भिड़ंत हुई है। इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। दोनों पक्षों को मौके पर समझाकर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है।”















































