
हाथरस 24 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयावास निवासी अमित सिंह पुत्र रामबाबू लाल रात को करीब 9.50 बजे अपने भाई अनिकेत को साथ लेकर घर से गांव में अन्दर चिरबा खाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों भाई ओमप्रकाश कुशवाह के घर के सामने पहुंचे तो आरोपी दोनों भाईयों की तरफ पटाखे फोड़ने लगे। इस बात का विरोध किया तो वहां पर मौजूद शशी, रोविन, कान्हा, विनोद गाली गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपी जाति सूचक शब्द बोलकर मारपीट करने लगे। मारपीट में दोनों भाई घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पापरी निवासी निवेश कुमार पुत्र सतीश चन्द्र ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि शाम को करीब 6:00 बजे पडोसी ओमप्रकाश, पोप सिंह, विष्णु, विशाल, प्रदीप, हरदेश देवी, विमलेश, पटाखे जलाने को लेकर मुस्से में गाली गिलौज की। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा, गढासे से हमला कर दिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
















































