
हाथरस 24 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी गुलशन पुत्र भोलेनाथ ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके गाँव में उसके घर के पास गांव के ही सान, कपिल, दो-तीन अन्य लोग जुआ खेल रहे थे। रात को करीब 8.30 बजे जुआ खेलने को मना किया तो शान व कपिल ने मारपीट कर दी। शोर की आवाज सुनकर माता पिता बचाने को आये तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
















































