
हाथरस 24 अक्टूबर । अलीगढ़ के अकराबाद निवासी भूपेंद्र पुत्र सौदान सिंह की बाइक सासनी के मेघसिंहपुर के निकट गाय से टकरा गई। इसके अलावा इगलास रोड गांव टुकसान के पास नीलगाय से टकराकर बाइक सवार अर्जुन सिंह व उनका बेटा अरविंद उर्फ कान्हा घायल हो गया। हादसे के बाद तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।
















































