
हाथरस 24 अक्टूबर । शहर के गौशाला रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की। प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री तथा जनपद हाथरस की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य और भाजपा जिला प्रभारी डीपी भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बैठक के दौरान जिला योजना समिति की समीक्षा भी की गई और जिले में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि भारत सरकार का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (MY Bharat) देशभर में “विकसित भारत पदयात्रा” का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना, समाज के प्रति जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता की भावना को और अधिक सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इस यात्रा के माध्यम से देश के युवा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र एकता के संदेश को आत्मसात करेंगे। मंत्री ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने MY Bharat पोर्टल पर “Sardar@150 Unity March” का डिजिटल शुभारंभ किया। इस पहल में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर से चुने गए 150 युवा लीडर्स को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह यात्रा युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और कर्तव्य भावना को जागृत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि “Sardar@150 Unity March” कई चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके पहले चरण में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। प्रत्येक जिला स्तर की पदयात्रा तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें 8 से 10 किलोमीटर तक की यात्रा की जाएगी। पदयात्रा से पहले माहौल निर्माण के लिए स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएँगे। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के योगदान से जोड़ना और उनमें राष्ट्रीय चेतना का संचार करना है।
इसके साथ ही इस अभियान में युवाओं के बीच “नशामुक्त भारत शपथ”, “गर्व से स्वदेशी संकल्प” और “आत्मनिर्भर भारत प्रतिज्ञा” जैसे कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्वदेशी मेले, योग एवं हेल्थ शिविर और स्वच्छता अभियान भी चलाए जाएँगे। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागी सरदार पटेल की प्रतिमा या चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रमाणपत्र वितरण के माध्यम से राष्ट्र एकता का संदेश देंगे। मंत्री ने आगे बताया कि पदयात्रा का दूसरा और राष्ट्रीय स्तर का चरण 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह 152 किलोमीटर लंबी यात्रा करमसद (गुजरात) स्थित सरदार पटेल के जन्मस्थान से शुरू होकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक पहुँचेगी। इस दौरान रास्ते के गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें MY Bharat, एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवक और युवा लीडर्स सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यात्रा के दौरान 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन से जुड़े प्रदर्शनी लगाई जाएँगी और भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव मनाया जाएगा।
प्रेस वार्ता और जिला योजना बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, प्रदेश मंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा एवं पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर चौधरी, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडे, महेंद्र सिंह आचार्य, सत्यपाल मदनावत, डॉली माहौर, हरीश सेंगर, भोला सिंह रावत, रामकुमार माहेश्वरी, सत्येंद्र सिंह, कुशल पाल सिंह, भूपेंद्र कौशिक, मुकुल गुप्ता, स्मृति पाठक, मूलचंद वार्ष्णेय, योगेश कुमार, अरुण चौधरी, योगेंद्र सिंह गहलोत, सुनीता वर्मा, दिलीप मित्तल, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

















































