
सिकंदराराऊ 23 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में थाना सिकन्दराराऊ पुलिस ने अपनी तत्परता और कड़ी कार्रवाई का परिचय देते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति भंग करने वाले 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ के निकट पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170/126/135 BNSS के तहत चालान किया गया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिकन्दराराऊ में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त – गौतम सिंह, रोहताश, सुशांत, प्रवीन, सोनू (रायपुर टप्पा), रोहित कुमार, मांगेराम, श्यामलाल (गढीहीरा), विजय सिंह, विक्रम प्रताप, कमलेन्द्र कुमार (जिरौली कलां), प्रेमशंकर (नारई), जसपाल (नगला जलाल), मनोज कुमार, ग्रीष कुमार, विवेक कुमार, राजकुमार, रिंकू (अगसौली), ग्रीश कुमार, लटूरी सिंह, उदयवीर (टोगलपुर)। पुलिस की इस कार्रवाई से सुरक्षा और शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सख्त रुख की सराहना की है।














































