
हाथरस 22 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के मोबाइल फोन पर रात को करीब 10 बजे एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाला बहन व मां का नाम लेकर गन्दी गन्दी गाली देने लगा। फोन करने वाला कहने लगा कि तेरी बहन से संबंध थे, जिसका विडियो मेरे पास है, उसे वायरल कर दूंगा। आरोप है कि फोन करने वाले दोनों आरोपी घर पर आए और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













