
हाथरस 22 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबांस में मंगलवार रात को करीब 10:30 बजे दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। पथराव के दौरान कई लोग घायल हो गए। इनमें रास्ते से गुजर रहा एक युवक भी शामिल है, जिसे ईंट लगने से चोटें आईं। दूसरे पक्ष का एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पथराव के कारण लोगों के घरों पर भी ईंटें गिरीं। दोनों पक्षों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













