
हाथरस 22 अक्टूबर । कोतवाली सदर इलाके के बीएच ऑयल मिल रोड निवासी नौ साल का हस्तू पुत्र कन्हैया लाल, वाटरवर्क्स वर्मा कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुशवाहा का बेटा चिराग, बेटी दिव्यांशी और प्रियांशी पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा फट गया और उसकी चपेट में आने से चारों बच्चे झुलस गए। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन अपने बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।












