हाथरस 22 अक्टूबर । कारोबारियों के लिए दिवाली का त्योहार बेहतर रहा है। त्योहार पर इस बार जिले में करीब तीन करोड़ रुपये की आतिशबाजी धुआं हो गई, जबकि करीब दो करोड़ रुपये की मेवा की बिक्री हुई। इसके साथ ही मिठाई, गिफ्ट व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का करीब 230 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस साल भी पटाखों की आवाज जिले में खूब सुनाई दीं। इस साल फिर पटाखों की बिक्री खूब हुई। करीब तीन करोड़ रुपये की आतिशबाजी धुआं हो गई। इस साल जिले में लगभग 230 पटाखों की दुकानों को अस्थायी लाइसेंंस जारी किए गए। एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल तक जिले में तीन करोड़ रुपये के पटाखे जलाए जाते थे। इस हिसाब से इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आतिशबाजी बाजार में बिक्री का आंकड़ा तीन करोड़ पर ही जाकर ठहर गया। कुछ साल पहले तक दिवाली पर मेवा की बिक्री काफी कम होती थी, लेकिन अब इनकी बिक्री मिठाइयों से टक्कर ले रही है। हालात ये हैं कि कई मिष्ठान विक्रेताओं के यहां भी मेवाओं के गिफ्ट पैक इस दिवाली पर बिक्री के लिए सजाए गए। छोटी-छोटी दुकानों पर भी मेवाओं के गिफ्ट पैक की खूब बिक्री हुई। जिले में मेवा के थोक कारोबारी आरएन अग्रवाल ने बताया कि इस साल त्योहार पर करीब तीन करोड़ रुपये की मेवा बिकने का अनुमान है। दिवाली पर उपहार देने की परंपरा लगातार बढ़ रही है। इस साल भी दीपावली पर तमाम प्रकार के उपहारों का वितरण किया गया। इसका नतीजा यह है कि शहर ही नहीं, बल्कि जिले भर में उपहारों की कई दुकानें सजाई गईं हैं। इनमें होम एप्लायंसेज सहित कई प्रकार के आयटम शामिल रहे।गिफ्ट पैक कारोबारी राकेश गुप्ता का अनुमान है कि त्योहार पर कारोबार ठीक ही रहा है।
