
हाथरस 22 अक्टूबर । दिवाली पर्व के मौके पर लगातार छुट्टी होने के कारण शहर के एटीएम से लोगों ने बड़े पैमाने पर नकदी की निकासी की। इस वजह से कई इलाकों के एटीएम में आज गोवर्धन पूजा वाले दिन भी शाम तक नकदी समाप्त हो गई और लोग नकद निकालने के लिए भटकते नजर आए। शहर के अलीगढ रोड, चक्की बाजार, आगरा रोड और मधुगढ़ी क्षेत्र में लगे एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पैसे नहीं बचे। कई लोगों को नकदी निकालने के लिए एक से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाना पड़ा। घंटाघर निवासी कृष्णा ने कहा कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर बैंक शाखाओं और एटीएम में नकदी की पर्याप्त व्यवस्था पहले से होनी चाहिए थी, ताकि आम जनता को असुविधा न हो। अलीगढ रोड निवासी विकास ने बताया कि कई एटीएम पर चक्कर लगाने के बाद उन्हें नकदी मिली। आपको बता दें कि दिवाली के पर्व को देखते हुए बैंक एटीएम में काफी नकदी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जनपद के सभी 66 एटीएम में करीब 46 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। दिवाली की छुट्टियों के दौरान 19, 20 अक्टूबर के अलावा आज भी लोग नकदी के लिए भटकते रहे। आम दिनों में इन सभी एटीएम में प्रतिदिन करीब 10 लाख रुपये डाले जाते हैं, लेकिन इस बार दिवाली पर दो दिन का कैश करीब 20 लाख रुपये प्रतिदिन डाला गया। इसके बावजूद लोगों को नकदी निकालने में असुविधा का सामना करना पड़ा। अब 24 अक्टूबर को ही बैंक खुलेंगे, फिर उसके बाद सीधे सोमवार को फिर से बैंक खुलेंगे।









