सिकंदराराऊ (हसायन) 22 अक्टूबर । दीपोत्सव और दीपावली के पंचदिवसीय पर्व के दौरान बुधवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर हसायन कस्बा में भक्तों ने कई स्थानों पर भंडारा प्रसाद वितरण किया। कस्बा के मुख्य बाजार स्थित वार्ड संख्या चार, मोहल्ला किला खेडा में विकास गौड और अमित गौड ने प्रसाद वितरण का आयोजन किया। वहीं, मोहल्ला किशन, वार्ड संख्या पांच में बौहरे सोनू पाठक और बौहरे सागर पाठक ने अन्नकूट प्रसाद का भंडारा कराया। इसके अलावा, मोहल्ला दखल स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में मुरारीलाल और गिरधारी ने प्रसाद वितरण किया। शाम को किला खेडा स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर बगीची परिसर में भी भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद साझा किया। भंडारा वितरण के दौरान आयोजकों ने बाजार से आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भी प्रसाद दिया। प्रसाद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे हर जगह भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला।