हाथरस 22 अक्टूबर । अलीगढ़ रोड स्थित धमीजा होटल में मंगलवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों ने अचानक होटल में घुसकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। हमले में होटल मालिक और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो हमलावरों को दबोच लिया जबकि अन्य हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाल अरविंद राठी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, शहर के चमन विहार कॉलोनी निवासी मुकेश धमीजा का अलीगढ़ रोड मंडी समिति के सामने धमीजा होटल नाम से प्रतिष्ठान है। मंगलवार रात करीब आठ बजे अहवरनपुर निवासी विवेक शर्मा अपने साथियों के साथ होटल पर खाना खाने आया। जब होटल कर्मियों ने उससे खाने के पैसे मांगे तो कहासुनी शुरू हो गई। विवाद के बाद विवेक शर्मा वहां से चला गया, लेकिन करीब 15 मिनट बाद वह 10–15 साथियों के साथ वापस लौटा, जिनके हाथों में लाठी-डंडे और सरिए थे। होटल संचालक मुकेश धमीजा ने बताया कि विवेक शर्मा के साथ आए लोगों में मुकेश शर्मा और सोनेश निवासी अहवरनपुर को उन्होंने पहचान लिया, जबकि अन्य की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी।


होटल में घुसते ही हमलावरों ने मुकेश धमीजा और उनके बेटे कुश धमीजा पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे के सिर पर और पिता की बाईं आंख पर चोट आई। घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। पूरी वारदात होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर शेष हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। इस घटना से अलीगढ़ रोड क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने होटल के आसपास अतिरिक्त बल तैनात कर गश्त तेज कर दी है। स्थानीय व्यापारियों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि होटल संचालक की तहरीर पर तीन नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर फरार हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।