
हाथरस 21 अक्टूबर । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा फॉर्म 8 नवंबर तक भरे जाएंगे। साथ ही विलंब शुल्क के साथ 12 नवंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 नवंबर से परीक्षा फॉर्म का सत्यापन महाविद्यालय करेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 नवंबर से 25 नवंबर तक होंगी। आंतरिक अंक विवि पोर्टल पर अपलोड होने के बाद ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। स्नातक एनईपी के पंचम सेमेस्टर के साथ प्रथम सेमेस्टर के मेजर विषयों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाएंगे। उधर, आरएमपीयू से संबद्ध महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में होगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिवाली पर 25 अक्तूबर तक अवकाश रहेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में प्रस्तावित हैं। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुलपति के आदेशानुसार मंडल के सभी महाविद्यालयों में समस्त सेमेस्टर का पाठ्यक्रम अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं।














