
हाथरस 21 अक्टूबर । हाथरस पुलिस ने युवती के वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला लगभग एक महीने पुराना है, लेकिन पुलिस अधीक्षक हाथरस से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवती के भाई ने शिकायत में आरोप लगाया है कि दुष्यंत पौरुष और मोनू काफी समय से उसकी बहन को परेशान कर रहे थे और बार-बार घर पर फोन कर गाली-गलौज करते थे। शिकायत के अनुसार, 21 सितंबर की रात लगभग 10 बजे दुष्यंत पौरुष ने फिर से फोन कर गाली-गलौज की और युवती से बात न करने पर उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसी रात अपने साथी मोनू के साथ युवती के घर पहुंचे और परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। हाथरस गेट थाना के एसएचओ अरविंद राठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं और किसी भी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
















