
हाथरस 19 अक्टूबर । मुरसान क्षेत्र के गाँव चमरुआ में आज माँ भगवती के विशाल देवी जागरण का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर पूजा-अर्चना और महामाई की ज्योति जलाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मुकेश सूर्यवंशी ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल-माला पहनाकर, माँ भगवती की चुनरी उड़ाकर और दुर्गा माता की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। रामेश्वर उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि महामाई का जागरण कराने और उनकी ज्योति जलाने से हमारे सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उनका कहना था कि इससे मन प्रसन्न रहता है, घर में सुख-शांति बनी रहती है और सर्व समाज पर महामाई की असीम कृपा बनी रहती है। कार्यक्रम में अनिल सूर्यवंशी, राकेश सूर्यवंशी, विनोद रावत, आकाश रावत, सर्वेश रावत, संदीप सहित अन्य उपस्थित लोग भी शामिल थे। पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्ति और उल्लास से भरपूर रहा।











