
हाथरस 19 अक्टूबर । लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने चंदपा बिजली घर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित की जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि त्योहारों के समय घरों में सफाई और तैयारियों का काम चल रहा है, ऐसे में चार-पाँच घंटे तक बिजली कटौती से रोजमर्रा की गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी बिजली काट देते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि त्योहारों पर पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन बिजली न रहने से जलापूर्ति भी ठप हो जाती है। उन्होंने विभाग से आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की और चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस संबंध में चंदपा बिजली घर के जेई जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है, जिसके कारण लगभग तीन घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रखी गई थी। उन्होंने कहा कि अब त्योहार के दौरान कोई भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी और सभी कार्य त्योहारों के बाद कराए जाएंगे। प्रदर्शन में संजू शर्मा, सुभाष फौजी, राजू ठाकुर, ऋषि कुमार, बंटी बघेल, छोटे लाल, महताब सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।











