
हाथरस 19 अक्टूबर । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में भव्य बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी भाषात्मक प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। इस कवि सम्मेलन का विषय हास्य, व्यंग्य तथा सामाजिक मुद्दों पर तीखी अभिव्यक्ति रहा। बच्चों ने मंच पर अपनी मौलिक स्वयं-रचित कविताएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कई विद्यार्थियों ने अपने के कविताओके माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं को रोचक अंदाज़ में उजागर किया, जिससे कार्यक्रम में हँसी और तालियों की गूँज छा गई। सामाजिक विसंगतियां और विकृतियों बाल कवियोंने हास्य विनोद और उपहासात्मक काव्य रचनाओं से हंसते हंसते दिखा दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. डी. पाटील ने बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि कविता और हास्य मनुष्य की संवेदनाओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम है। हमारे छात्र उपहास, हास्य विनोद के माध्यम से समाज की विसंगतियां अलंकारिक भाषा में दिखाने की साहित्यिक कला में भी अपनी प्रतिभा उजागर कर रहे है! और हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं इसमें हमारे भाषा शिक्षकोकी बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर उन्होंने हाथरस के महान हिन्दी कवि काका हाथरसी का सम्मानपूर्वक उल्लेख किया और उनकी हिंदी काव्य की विरासत आगे बढानेका आवाहन अपने छात्रो को किया। विद्यालय के सचिव गौरांग सेकसरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों की साहित्यिक रुचि को बढ़ाते हैं बल्कि उनमें मंचीय आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को भी सशक्त करते हैं। आने वाले समय में भी ऐसे रचनात्मक आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे और सभी ने उद्योमुख बाल कवियोकी और इस कार्यक्रमकी सराहना की।