
हाथरस 18 अक्टूबर । कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव महमूदपुर बरसै के निकट शनिवार दोपहर को बाइक से लौट रहे युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। घायल युवक अपनी बेटी की शादी का कार्ड बहन के घर देकर लौट रहा था। मुरसान के पैठ गांव निवासी प्रेम अपनी बेटी की शादी 2 नवंबर को होने के लिए तैयार कर रहे थे। शनिवार को वह बहन के घर शादी का कार्ड देने सासनी के गांव नगला फतेला गए थे। कार्ड देने के बाद वापस लौटते समय अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।












