
हाथरस 18 अक्टूबर । कोतवाली सदर के नगला बेलनशाह कोठी में एक युवक टीटू कुशवाह पर उसके पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पड़ोसी विनोद, दीपक, गीता और अनीता ने उसे नाई की दुकान से घेरकर लात-घूंसों और ईंट से मारा। इस हमले में उसका मोबाइल भी टूट गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इसी तरह बल्देवनगर में संजीव कुमार नामक युवक पर भी जानलेवा हमला हुआ। संजीव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी ड्यूटी से घर आने के बाद बाहर निकले थे, तभी बाबू पंडित उर्फ तरुण वशिष्ट और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोली चलाई, जो दीवार में जा लगी। आरोपितों ने संजीव को गालियां भी दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में भी शिकायत पर अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सक्रिय कार्रवाई की जा रही है।















