हाथरस 18 अक्टूबर । मोहल्ला रमनपुर में एक दलित व्यक्ति मवासीराम की जमीन हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित मवासीराम ने बताया कि उसकी जमीन पर एदल सिंह और राजेश लाल ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन का बैनामा कराया और दाखिल खारिज कराने की कोशिश भी की। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से मोहल्ला रमनपुर में तनाव का माहौल है और लोगों की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई है।