
हाथरस 18 अक्टूबर । जिले में दिवाली पर्व के अवसर पर रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में आतिशबाजी या विस्फोटक सामग्री ले जाते हुए पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें लगातार ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग कर रही हैं। हाथरस सिटी स्टेशन से गुजरने वाली पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। यात्रियों के लगेज के साथ पटाखों के परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आरपीएफ हाथरस के प्रभारी रणजीत यादव ने बताया कि अगर कोई यात्री विस्फोटक सामग्री लेकर यात्रा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 165 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाएगा। यह गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत आता है और दोषी को जेल भी जाना पड़ सकता है। जीआरपी के प्रभारी श्वेत सिंह चंदेल ने कहा कि दिवाली के दौरान आतिशबाजी की वजह से ट्रेनों में कोई हादसा न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है।








