हाथरस 18 अक्टूबर । आज धनतेरस के अवसर पर हाथरस के बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 50 करोड रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। आज पूरे दिन नगर के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान चौराहा पर जाम की स्थिति भी बनी रही। सबसे ज्यादा कारोबार सर्राफा बाजार में हुआ, जहां लोगों ने आभूषण के अलावा अपने मन पसंदीदा डिजाइनों की ज्वेलरी खरीदी। वहीं दो पहिया व चार पहिया वाहनों में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। दोपहिया और चार पहिया वाहनों में जीएसटी दरों की कमी का साफ असर देखने को मिला। बर्तन के बाजार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के अलावा मिठाई की दुकानों में भी जमकर भीड़ देखी गई। वहीं गिफ्ट आइटम, गारमेंट्स, रेडीमेड गारमेंट्स, साड़ियां, सूट आदि की भी जमकर खरीदारी हाथरस वासियों ने की। वहीं शगुन के लिए लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां, कैलेंडर, खील-बताशे, झाड़ू, जूते व सौंदर्य प्रसाधन के सामान भी बाजारों में खूब बिके। लोगों में मिट्टी से बनी मूर्तियों व दीपक की खरीदारी भी जमकर देखी गई। शहर के कमला बाजार, बागला मार्ग, सासनी गेट, पत्थर बाजार, होली वाली गली, सरक्यूलर रोड समेत अन्य बाजारों में बर्तनों की दुकानें हैं, जहां पर सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारी का दौर चला। शहर के अधिकांश लोगों ने भीड़ से बचने के लिए देर रात तक खरीदारी की।
हालांकि सोना और चांदी के भाव पिछली साल की तुलना में अधिक थे। इसके बावजूद लोगों ने त्योहार की परंपरा निभाते हुए चांदी के सिक्के, लक्ष्मी गणेश के अलावा सोने के आभूषण भी खरीदे। इस दौरान मध्यम वर्गीय परिवारों में आर्टीफीशियल ज्वेलरी की मांग रही। सबसे अधिक डिमांड एलईडी और मोबाइल फोन की रही। इसमें स्मार्ट एलईडी भी खूब पसंद की गई। मोबाइल फोन के साथ उनकी एसेसरीज की जमकर बिक्री हुई। इसके अलावा गीजर, मिक्सर, माइक्रो ओवन, इंडक्शन, फ्रिज व अन्य सामानों की मांग रही। रेडीमेड कपड़ों के अलावा मौसम ठंडा होने के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों की भी जमकर खरीदारी की गई। बच्चे, युवाओं को अलावा महिलाओं ने स्टाइलिश और फैंसी कपड़ों की खरीदारी की। शहर से लेकर देहात कपड़ा बाजार में ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही है। साथ ही विभिन्न ब्रांडों के जूते की खूब मांग रही। घरों में दीपावली पर झाड़ू बदलने का भी रिवाज है। धनतेरस पर बाजार में लोगों ने खरीदारी की लिस्ट में झाडू को भी प्रमुखता से शामिल किया। दीपावली पर बाजारों में खरीदारी के लिए खूब भीड़ उमड़ती है। सुरक्षा व्यवस्थाओं व जाम की समस्या से निजात देने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। चौराहों पर पुलिस तैनात कर रखी है। वहीं सासनीगेट, आगरा मार्ग, तालाब चौराहा आदि प्रमुख स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिग कर रखी है। आज शनिवार होने के चलते ग्राहकों ने दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान व अन्य चीजों की डिलीवरी नहीं ली। ग्राहकों ने बताया कि शनिवार होने के चलते वह आज माल की डिलीवरी नहीं ले रहे हैं। कल रविवार को हाथरस के बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ने की संभावना है। वहीं कल भी जमकर कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है।
आगरा रोड स्थित पीपी इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर विकास अरोड़ा ने बताया कि इस धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की अच्छी खासी खरीददारी हुई है। गांधी चौक घंटाघर स्थित अंजू मोटर्स के डायरेक्टर शुभम अग्रवाल ने हमारा हाथरस को बताया कि आज धनतेरस पर उन्होंने टीवीएस की 62 गाड़ियां बेची, जिममें धनतेरस के लिए कल शुक्रवार को 22 लोगों ने धनतेरस पर टीवीएस बाइक खरीदने के लिए बुकिंग की थी। जबकि कल छोटी दीपावली पर 62 लोगों ने बाइक के लिए बुकिंग की है। रुई की मंडी स्थित सौरभ एन्ड गौरव मोबाइल वालों ने हमारा हाथरस को बताया कि आज धनतेरस पर लोगों ने जमकर मोबाइल की खरीदारी की, फिर चाहे आईफोन हो या सैमसंग सभी ब्रांड सभी कंपनी के मोबाइल लोगों ने खरीदे।