
सादाबाद 18 अक्टूबर । कस्बे में एक युवक को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सादाबाद की सुभाष गली स्थित त्यागी कॉलोनी के निकट हुई। नई बस्ती मुकेरखाना निवासी सरिया खान मोहल्ले की एक दुकान पर सामान लेने आया था। तभी मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उसे टक्कर मार दी। सरिया खान ने टक्कर मारने का विरोध किया तो बाइक सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की जानकारी मिलने पर सरिया खान के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर युवक वहां से भाग चुके थे। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सरिया खान को उपचार के लिए निकट के अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच पड़ताल जारी है।








