सादाबाद 18 अक्टूबर । रबी सीजन से पहले क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। विधायक गुड्डू चौधरी ने शनिवार को हाथरस ब्रांच से पोषित सहपऊ राजवाहा, पीहुरा राजवाहा और बटपुरा माइनर की सफाई का कार्य शुरू करवाया। इस पहल से क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को नया जीवन मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता भी मौजूद रहे। विधायक ने मौके पर जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हर गांव और हर खेत तक पानी पहुंचे।
रजवाहों की गाद सफाई शुरू होने से किसानों में नई उम्मीद जगी है। क्षेत्रीय किसान दीपू चौधरी, रामवतार, मुनमुन चौहान और केशव चौधरी ने बताया कि कई वर्षों से नहरों में गाद भरने के कारण पानी का प्रवाह बाधित था, जिससे गेहूं और आलू जैसी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही थी। अब उन्हें उम्मीद है कि खेतों में पानी समय पर पहुंचेगा और उत्पादन भी बढ़ेगा।विधायक गुड्डू चौधरी ने कहा कि किसान केवल मतदाता नहीं, बल्कि अन्नदाता हैं। उन्होंने जोर दिया कि जब तक खेतों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक विकास का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने संकल्प लिया कि सादाबाद क्षेत्र की हर नहर और हर माइनर को पूरी तरह साफ कराया जाएगा ताकि रबी की फसलों को पर्याप्त सिंचाई मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की हर समस्या, चाहे वह खाद, सिंचाई या मंडी व्यवस्था से संबंधित हो, को प्राथमिकता से सुलझाया जा रहा है। विधायक ने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में सादाबाद के हर खेत में पानी की एक-एक बूंद किसान के हक में बहेगी।