हाथरस 18 अक्टूबर । श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल अंधकार को दूर कर प्रकाश की ज्योति जन-जन में समाहित करने वाला दीपों का त्योहार दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि दीपक जलाने मात्र से पृथ्वी का अंधकार नहीं मिटेगा, यदि छात्र-छात्रायें स्वयं में ज्ञान के दीपक बन जायेंगे, तो अज्ञान रूपी अंधकार स्वयं ही पराजित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नव-निर्माण की कल्पना उस समय तक अधूरी रहेगी, यदि देश के किसी कोने में गरीबी, भूखमरी, अशिक्षा एवं अज्ञानता का अंधकार कायम रहेगा। जब तक राग, द्वेष, हिंसा के खून से पृथ्वी प्यासी रहेगी, तब तक मनुजता को पूर्णता प्राप्त नहीं होगी।
प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) ने बतलाया कि दीपावली आध्यात्मिक अंधकार पर आन्तरिक प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का महोत्सव है। ज्ञान के प्रकाश का आगमन हमारे जीवन को आनन्द और संस्कारों से भर देता है। हमें पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये दीपावली को उल्लास के साथ मनाना चाहिये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रामायण एक्ट रहा, जिसमें श्रीराम के आर्दश जीवन, सत्य और धर्म की विजय का सुन्दर मंचन किया गया। विद्यार्थियों के उत्कर्ष अभिनय ने सभी को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही आर्ट एण्ड काफ्ट प्रदर्शनी में सुंदर दीप, तोरण, दीये और सजावटी वस्तुएं बनायीं, जिससे पूरा विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। दीया मेकिंग प्रतियोगिता में प्राइमरी से वंशिका ने प्रथम, चंचल ने द्वितीय तथा अरशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर से आराध्या गुप्ता ने प्रथम, वंशिका वाष्र्णेय ने द्वितीय तथा युविका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय तथा आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति सिंह, उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, कार्डिनेटर डाॅ रेखा जादौन, मुस्कान शर्मा, ज्योति शर्मा, प्रियंका जैन, राधा सारस्वत, मोनिका शर्मा, मानसी वर्मा, मौ0 दानिश, अंकित वाष्र्णेय, अंकित गुप्ता, कृष्ण कुमार कौशिक, निधि अरोरा, गीता गौतम, सुनीता राय, सत्यवती, पुनीत वाष्र्णेय, पुनीत कुमार गुप्ता, श्याम सिंह आदि का सहयोग रहा। अन्त में सभी विद्यार्थी और शिक्षकों ने मिलकर एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।