
हाथरस 18 अक्टूबर । वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के तत्वावधान में दीवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन एक रेस्टोरेंट में उल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की थीम “भारत के राज्यों की झलक” रही, जिसमें सभी सदस्याओं ने विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रज्ञा वार्ष्णेय ने की। इस अवसर पर जिला सचिव वंदना वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष ऋचा वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, नगर सचिव रेशु वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष रचना वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सहसचिव शीतल वार्ष्णेय, उपकोषाध्यक्ष टीना वार्ष्णेय एवं संयोजिका पल्लवी वार्ष्णेय की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम की “दीवाली फुलझड़ी” बनीं शीतल वार्ष्णेय, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक पेश की जिसमे पंजाब से किरण वार्ष्णेय, गुजरात से शिखा वार्ष्णेय, बंगाल से गीता वार्ष्णेय, महाराष्ट्र से शिल्पी गुप्ता, दक्षिण भारत से आशा वार्ष्णेय, उत्तर प्रदेश से खुशबू वार्ष्णेय। सभी प्रतिभागियों को उनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता के आधार पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाउसी, म्यूजिकल गेम्स, रैंप वॉक, नृत्य-संगीत और सरप्राइज़ गिफ्ट्स ने उत्सव को और भी मनोरंजक बना दिया। समिति की सदस्याएँ रीना, पूजा, तृप्ति, ज्योति, राधा, प्रभा, नीरु, सुधा, रश्मि, मंजू, सविता, रेनू, प्रीती, रीना, ईशा, तनू, नितिशा और मुक्ता ने सक्रिय भागीदारी कर माहौल को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्ज्वलन और सामूहिक गीतों के साथ हुआ, जहाँ सभी सदस्याओं ने मिलकर दीवाली को रौशनी, रंग और रिश्तों का सुंदर संगम बना दिया।










