
हाथरस 18 अक्टूबर । धन्वंतरि दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती जनपद हाथरस एवं आईआईएमए के तत्वाधान में एक विशेष पूजन एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरोग्य भारती के सहसंयोजक डॉ. राकेश गुप्ता की प्रतिष्ठा माँ सरस्वती हॉस्पिटल, मथुरा रोड मुरसान पर किया गया। इस अवसर पर भगवान धन्वंतरि जी की पूजा-अर्चना के साथ हवन एवं 11 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने समस्त मानव समाज के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में आरोग्य भारती के जिला संयोजक डॉ. सुनील दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हवन का वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और यह शरीर, मन एवं पर्यावरण तीनों की शुद्धि का माध्यम है। वहीं डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि वातावरणीय शुद्धता के साथ-साथ आंतरिक शुद्धि एवं मानसिक शांति भी उतनी ही आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ परिवार ही स्वस्थ समाज की नींव है। इस अवसर पर डॉ. मिलन कुमार, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. नेहा शर्मा सहित माँ सरस्वती हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने सहभागिता की।















