
हाथरस 18 अक्टूबर । राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर में इस वर्ष भी दीपावली उत्सव बड़े ही हर्ष, उल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल भाटिया, कोषाध्यक्षा मधु लोहिया एवं ए.ओ. तपेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर छात्रों ने दीपावली से संबंधित गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जूनियर छात्रों ने भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, वहीं सीनियर छात्रों ने “राम जन्म से रावण मरण तक” की कहानी को आकर्षक नाट्य रूप में मंचित किया। छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक नृत्य और संगीत से पूरे विद्यालय परिसर को भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर कर दिया। राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी के वेश में सजे बच्चों की प्रस्तुति देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो उठे। विद्यालय की शिक्षिका जया गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण के प्रत्येक अध्याय से जीवन के लिए प्रेरणा मिलती है, और हमें दीपावली और दशहरा के वास्तविक उद्देश्य सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय — को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में छात्रों को श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चरित्र दोनों का संतुलन ही सच्चे जीवन की पहचान है। दीपावली का यह उत्सव न केवल आनंदमय और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध रहा, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणादायी संदेश भी छोड़ गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।










