
हाथरस 18 अक्टूबर । सरस्वती विद्या मंदिर में आज वंदना सत्र के दौरान दीपावली उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा माँ सरस्वती एवं भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। इसके उपरांत विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भगवान गणेश एवं माँ लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा ने की तथा मुख्य वक्ता डॉ. रोहिताश पाराशर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य राजेश शर्मा ने “कंजूस दम्पति एवं शादी” विषय पर हास्य कविता प्रस्तुत कर सभी को खूब हँसाया। वहीं डॉ. रीना अग्निहोत्री ने दीपावली पर स्वच्छता एवं कर्मों की पवित्रता पर प्रेरक संदेश देते हुए “मेरी ममता की खान मेरी मैया” भजन प्रस्तुत किया। शिशु मंदिर के आचार्य दीपक शर्मा ने भगवान श्रीराम के वनवास काल में गंगा पार करने का भावनात्मक प्रसंग कविता रूप में सुनाया। मनोज पांडेय ने भगवान श्रीराम से संबंधित एक प्रेरक प्रसंग साझा किया। वहीं आचार्या गुंजन ने भजन “दुनिया चले न श्रीराम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना” प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शिशु मंदिर की छात्राएँ कुसुम, नव्या पुंडीर, सृष्टि आदि ने सुंदर कविताएँ और भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त स्टाफ को प्रसाद एवं उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी भैया-बहिन एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।












