
हाथरस 18 अक्टूबर । तहसील समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकासखंड मुरसान की ग्राम पंचायत लहरा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत नगला बीछिया से लहरा एहवरनपुर मार्ग तक हो रहे मिट्टी कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत यह 930 मीटर लम्बा एवं 2.5 मीटर चौड़ा चकमार्ग है, जिसका कार्य 18 सितंबर 2025 से शुरू किया गया है। अब तक 230 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्य की अनुमानित लागत ₹3.60 लाख है, जिसमें से ₹0.83 लाख श्रम व्यय के रूप में किया गया है और 332 मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मनरेगा श्रमिकों को कार्य में लगाया जाए तथा मजदूरों का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत लहरा में जल जीवन मिशन के तहत कार्यदायी संस्था बीजीसीसीपीएल-रामकी (जे.वी.) द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाइपलाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबवेल स्थापना और ओवरहेड टैंक निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जहाँ-जहाँ पाइप लीकेज हैं, वहाँ तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि जलापूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि योजना में कुल चार गांव शामिल हैं।अब तक 633 गृह जल संयोजनों में से 265 पूर्ण किए जा चुके हैं, वितरण प्रणाली की 11.455 किमी लंबाई के सापेक्ष 9.332 किमी कार्य पूरा हुआ है, ट्यूबवेल, पम्प हाउस, बाउंड्रीवाल और जल आपूर्ति कार्य पूर्ण हैं, जबकि ओवरहेड टैंक और वितरण प्रणाली का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने संस्था को निर्देशित किया कि अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करें और ग्रामों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण और कार्यदायी संस्था प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।