
हाथरस 18 अक्टूबर । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा. सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तहसील हाथरस में जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग और नगर निकायों से संबंधित होती हैं, जिनके निस्तारण में गुणवत्ता और समयबद्धता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ जनता तक पहुँचाएं। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस के साथ-साथ अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नाली, चकमार्ग, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों से जुड़ी शिकायतों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। शिकायतों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन के बाद ही किया जाए ताकि शिकायतें दोबारा न उठें। समाधान दिवस के दौरान 69 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ितों को राहत पहुँचाने के लिए कार्य करना चाहिए। वहीं सादाबाद तहसील में कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। सासनी तहसील में 9 में से 1 शिकायत का निस्तारण हुआ। सिकंदराराऊ तहसील में 40 में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में सांसद प्रतिनिधि, जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।












