
हाथरस 17 अक्टूबर । इज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पहुंचे और रेलवे परियोजनाओं एवं स्थानीय सुविधाओं का जायजा लिया। उनके समक्ष मेंड़ू रेलवे स्टेशन को उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन से जोड़ने वाले प्रस्तावित ट्रैक के अधर में लटके होने का सवाल उठाया गया। इस पर उन्होंने कहा कि इसमें जल्द ही प्रगति दिखाई देगी और प्रस्तावित रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का सर्वे जल्द पूरा होगा। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि मथुरा-कासगंज रेल खंड पर दूसरा ट्रैक जमीन अधिग्रहण कर बनाया जाएगा या एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने स्थानीय लोगों से अमृत भारत स्टेशन हाथरस सिटी पर उपलब्ध सुविधाओं और सुधारों के बारे में पूछताछ की। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं और उनके निस्तारण के सुझाव दिए। बैठक में समाज कल्याण एवं शांति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी सौरव वर्मा ने प्लेटफार्म नंबर दो के सुंदरीकरण, निशुल्क शौचालय और स्पेशल एवं अन्य ट्रेनों के संचालन पर जोर दिया। वहीं, रामगोपाल दीक्षित ने हाथरस रोड हाल्ट की स्थिति सुधारने की मांग उठाई। बैठक में एडीआरएम मनोज कुमार, एसीएम राजेश कुशवाहा, डीसीआई मथुरा छावनी अमित कुमार और सीएस हाथरस सिटी विपिन सारस्वत भी मौजूद रहे।















