
लखनऊ 17 अक्टूबर । प्रदेश में वक्फ बोर्ड में दर्ज कर्बला, इमामबाड़ों और कब्रिस्तानों में शव दफनाने के लिए अवैध वसूली करने वाले मुतवल्ली और प्रशासकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिया वक्फ बोर्ड को विभिन्न जगहों से शिकायतें मिली हैं कि कुछ मुतवल्ली और प्रशासक इन धार्मिक संपत्तियों में दफनाने के लिए जगह देने के बदले भारी भरकम रकम वसूल रहे हैं। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि इस तरह की वसूली का चलन बढ़ रहा है, जो पूरी तरह गलत और अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड में दर्ज किसी भी वक्फ संपत्ति में शव दफनाने के लिए केवल कब्र की खुदाई, पटरों और कब्र को पक्का कराने में आने वाले खर्च की ही धनराशि ली जा सकती है। साथ ही, मुतवल्ली ली जाने वाली राशि की रसीद जारी करेंगे। अली जैदी ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी मुतवल्ली या प्रशासक से अन्य किसी प्रकार की धनराशि वसूली जाती है, तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।












