
हाथरस 17 अक्टूबर । कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी नवंबर 2024 में बांगर, नरौरा बुलंदशहर निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब सात लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को परेशान करने लगे। पति प्लॉट लेने के लिए तीन लाख रुपए की मांग करता, मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताडित करने का आरोप है। देवर विवाहिता के साथ अश्लील हरकता करता। आरोप है कि इन सब बातों का विरोध करने पर ससुराल के लोग जान से मारने की धमकी देते। काफी समझाने पर भी ससुराल के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। स्त्रीधन छीनकर विवाहिता को मारपीट उसके गांव के पास छोड़कर कर चले गए। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।












