
हाथरस 17 अक्टूबर । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर सनातन मंदिरों को 2 किलो विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी है। इस पोस्ट से हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष है। इसे लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति देशद्रोही या किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हो सकता है। जल्द से जल्द जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने यह भी बताया कि आरोपी युवक हाथरस शहर के गिजरौली का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, दीपक वर्मा, रजत सोनी, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र मित्तल, वरुण, गौ रक्षक जीतू राणा, नगर महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कृष्णा राय, यश कश्यप, गगन पंडित सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।












