
हाथरस 17 अक्टूबर । चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला उषार में बुधवार को एक गंभीर घटना सामने आई। यहां एक देवरानी ने अपनी जेठानी पर डीजल डालकर आग लगा दी, जिससे जेठानी गंभीर रूप से झुलस गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। प्रमोद कुमार पुत्र राजवीर ने चंदपा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जानकारी दी कि उनकी पत्नी मधू घर पर थीं। इसी दौरान छोटे भाई की पत्नी लक्ष्मी, जिसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था, अपने मायके से आई और मधू के साथ झगड़ा करने लगी। विवाद के दौरान लक्ष्मी ने घर पर रखी डीजल की टंकी से डीजल निकालकर मधू पर डाल दिया और आग लगा दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मधू को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने लक्ष्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रमोद कुमार ने इस मामले में लक्ष्मी के साथ-साथ गांव की एक महिला और तीन अन्य लोगों के खिलाफ साजिश में शामिल होने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।















