
हाथरस 17 अक्टूबर । चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव पैकवाडा में बीती रात एक युवक की कुंए में गिरने से मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय संदीप पुत्र महेंद्र सिंह, गांव पैकवाड़ा का निवासी, नशे का आदी था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात संदीप घर से निकला। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि संदीप गांव के सूखे कुंए में पड़ा है। तुरंत ग्रामीणों ने चंदपा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से संदीप को कुंए से बाहर निकाला। चंदपा पुलिस ने पंचायत नामा की कार्यवाही के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। चंदपा कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और मामले में आगे की जांच जारी है।















