
सादाबाद 17 अक्टूबर । बिसावर के समीप शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये युवक कुरसंडा गांव से मथुरा की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज सीएचसी पर जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बिसावर चौकी पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन की पहचान और तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है। त्योहारी सीजन के बीच बढ़ती ट्रैफिक रफ्तार अब हादसों का कारण बन रही है, जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।










