सादाबाद 17 अक्टूबर । हाथरस मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक कार नीलगाय से टकरा गई। यह घटना ग्राम बढार के पास लगभग 5 बजे हुई। हाथरस से समाचार पत्र लेकर सादाबाद आ रही पंच ईवी कार नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से जा टकराई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार सहपऊ निवासी रवेंद्र सिंह उर्फ छोटू और उनके पुत्र बाल-बाल बच गए। रवेंद्र सिंह प्रतिदिन हाथरस से समाचार पत्र लेकर सादाबाद तहसील के विभिन्न वितरण केंद्रों पर जाते हैं।
शुक्रवार सुबह जब वह समाचार पत्र लेकर सादाबाद की ओर आ रहे थे, तभी ग्राम बढार के पास नीलगायों का झुंड अचानक सड़क पर आ गया। उन्होंने एक नीलगाय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी नीलगाय उनकी कार से टकरा गई। इस टक्कर के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई। गनीमत रही कि कार की गति कम थी, जिससे कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ और पिता-पुत्र सुरक्षित रहे।