
हाथरस 17 अक्टूबर । इनर व्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की सदस्याओं ने आज एक रेस्टोरेंट में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी सदस्यों ने बनारसी साड़ी पहनकर, गजरा सजाकर दीप जलाए और रंगोली का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्याओं ने एक निर्धन कन्या के विवाह के लिए डबल बेड, गद्दा, तकिया, चादर, कंबल, बर्तन, मेकअप का सामान और साड़ी प्रदान किया। क्लब समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती है और जरूरतमंदों की मदद करती है। इस अवसर पर क्लब की प्रमुख सदस्याएं राधा गावर, सीमा, पूजा, पायल, दीपा, अंजू, रेनू, जूही, मीना, दीप्ति, रीना, नमिता, नेहा, नीतू, सुमन, ममता, गुंजन, दीपिका, भारती आदि उपस्थित रही और कार्यक्रम का आनंद लिया।













