हाथरस 17 अक्टूबर । श्री नवलेश्वर महादेव मंदिर द्वारा सभी भक्तों के लिए रोजाना प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। फेरी का प्रारंभ दिन रविवार से सुबह 7 बजे से होगा, जो भैरव मंदिर से शुरू होकर रमनपुर मंदिर के सामने, पथवारी मंदिर से होकर श्री नवलेश्वर महादेव मंदिर पर विश्राम करेगी। भगवान प्रेमी भक्तों से अनुरोध है कि वे समय से 5 मिनट पहले उपस्थित होकर प्रभात फेरी में भाग लें और प्रभात फेरी की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भक्तजन पुण्य अर्जित कर सकते हैं।