हाथरस 17 अक्टूबर । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा वर्ष 2025-26 में पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग (बालक वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में आयोजित होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों का प्रवेश निःशुल्क है। टीम गेम में विजेता और उपविजेता टीमों को तथा व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को RTGS/NEFT के माध्यम से नगद पुरस्कार उनके बैंक खातों में प्रदान किए जाएंगे। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि प्रतियोगिता प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व संबंधित खेल के प्रशिक्षक को जमा करें।
खेलवार संपर्क विवरण —
-
जूडो हेतु: श्री काशी नरेश यादव (मो. 9411046537)
-
भारोत्तोलन हेतु: श्री सुजी यादव (मो. 7725877417)
-
क्रिकेट हेतु: श्री अंसार हुसैन (मो. 9718639961)
-
फुटबॉल हेतु: सुश्री वर्षा रानी (मो. 7300815103)
प्रतियोगिता कार्यक्रम विवरण —
-
फुटबॉल (जूनियर बालक वर्ग) — 27 अक्टूबर 2025, प्रातः 10:00 बजे से
-
भारोत्तोलन (जूनियर बालक वर्ग) — 28 अक्टूबर 2025, प्रातः 10:00 बजे से
-
क्रिकेट (जूनियर बालक वर्ग) — 29 अक्टूबर 2025, प्रातः 10:00 बजे से
-
जूडो (जूनियर बालक वर्ग) — 30 अक्टूबर 2025, प्रातः 10:00 बजे से